Radiation kill Birds? "खुला आसमान पक्षियों का है ,ये दुनिया पेड़ो की है। हमे आँखे इस सुंदर दुनिया को देखने के लिए ही दी है व कान इनकी चहचहाहट सुनने के लिए दी है व दिमाग इसे महसूस करने के लिए है और शरीर इनकी देखभाल करने को। " आज की ये दुनिया जिसमे हम फर्नीचर, महंगे कपड़े,आदि आदि पश्चिमी सभ्यता के दीवाने है, जिसमे हम चिड़ियाघर को घूमने की जगह , पशु-पक्षी पालने को शौक, मांस खाने को स्टैण्डर्ड समझते है , कितनी खतरनाक है ,आपको अंदाजा भी नहीं है। सोचिये जब आप rat me बस में तेज गति से चलते हो और रास्ते में खड़े में या फिर किसी आपसे 100 गुना बड़ी व भारी चीज से टकरा जाओ। तो क्या होगा आपके साथ। ठीक ऐसे ही जब पक्षी उड़ रहे हो और रास्ते में मोबाइल टावर आ जाये। भाई ये घटनाये ज्यादातर रात में ही होती है। लगभग 5 करोड़ पक्षी तो प्रत्येक साल इन टावरों से ही मर जाते है। पक्षी विज्ञान विशेषज्ञ मानते है कि इससे पक्षियों की जनसंख्या पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता लेकिन जो संकटमयी पक्षी है ,उनके विलुप्त होने का खतरा है। जान तो जान होती है ,5 करोड कोई छोटी संख्या नहीं। पूरी दुनिया...
मेरा जीवन देश, धर्म, संस्कृति के पूर्णतः समर्पित है, मेरा सपना भी उन क्रांतिकारियों की तरह भारत को भारतीयता के आधार पर खड़ा करना है, मैं इसके लिए कृतज्ञ हूँ। जय हिन्द, भारत माता की जय